NEET PG Result 2024: सभी छात्र यहाँ से नीट रिजल्ट डाउनलोड करें, डायरेक्ट लिंक

By Sneha Sharma

Published on:

NEET PG Result 2024

NEET PG Result 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के द्वारा जल्द ही नीट पीजी रिजल्ट 2024 की घोषणा की जाने वाली है। जिन भी परीक्षार्थियों ने नीट पीजी परीक्षा 2024 में भाग लिया था, वह सभी NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना परिणाम और अंक देख सकते हैं।

NBEMS ने हाल ही में नीट पीजी परिणाम 2024 जारी करने की तिथि के बारे में कुछ जरुरी अपडेट साझा किये हैं। आईये जानते हैं कि कैसे आप अपना नीट पीजी रिजल्ट 2024 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं  और अपनी परिणमन से सम्बंधित से समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

NEET PG Result 2024

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा 11 अगस्त 2024 को नीट पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी थी जिसमें दो लाख से अधिक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। जिन सभी अभ्यर्थियों ने नीट पीजी परीक्षा में भाग लिया था, वो सभी बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे है।

NEET PG Result 2024

ऐसे में अभ्यर्थियों के इंतजार को ध्यान में रखते हुए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज  नीट पीजी रिजल्ट 2024 को अगस्त 2024 में घोषित करने वाला है जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही NBEMS नीट पीजी 2024 स्कोरकार्ड और मेरिट लिस्ट बभी ऑनलाइन जारी करेगा जिसे डाउनलोड कर अभ्यर्थी अपने अंक आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

NEET PG Result 2024 Overview Table

PARTICULARSDETAILS
रिजल्ट का नामनीट पीजी रिजल्ट 2024
परीक्षा का नामनीट पीजी परीक्षा 2024
परीक्षा आयोजक नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज(NBEMS)
परीक्षा की तिथि11 अगस्त  2024
परीक्षा का माध्यमऑनलाइन 
नीट परिणाम 2024 अगस्त  2024
परिणाम चेक करना का माध्यमऑनलाइन 
केटेगरी Result
आधिकारिक वेबसाइटnatboard.edu.in

NEET PG Result 2024 Date and Time

नीट पीजी रिजल्ट 2024 को घोषित करने की तिथि को लेकर एनबीईएमएस ने एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। ऑफिशल वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी इस अपडेट के मुताबिक अगस्त 2024 के अंतिम सप्ताह से पहले नीट पीजी 2024 के परिणाम जारी किये जा सकते हैं। अभ्यर्थी नीचे दिए गयी टेबल में नीट पीजी 2024 से जुडी सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जान सकते हैं। 

NEET PG Result 2024 Important Date
EVENTDATE
नीट पीजी परीक्षा 202411 अगस्त 2024
नीट पीजी रिजल्ट 2024 तिथिअगस्त 2024
नीट पीजी स्कोरकार्ड 2024 तिथिअगस्त 2024

natboard.edu.in PG Result 2024 Link

नीट पीजी परिणाम 2024 लिंक को एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर एक्टिव किया जायेगा जिसपर प्रवेश कर अभ्यर्थी रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और अपने रिजल्ट देख सकते हैं। अपना परिणाम ऑनलाइन चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, इत्यादि जानकारी की आवयश्कता पड़ेगी। अभ्यर्थियों को नीट पीजी रिजल्ट 2024 लिंक इस लेख में मिलेगा जिसकी सहायता से आप अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। 

How to check NEET PG Result 2024

  • नीट पीजी रिजल्ट 2024 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं। 
  • अब वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको होमपेज पर दिए गए नीट पीजी रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड हो जायेगा। 
  • अब रिजल्ट पीडीएफ को खोलें और इसमें अपना नाम अथवा रोल नंबर को सर्च करें तथा अपना परिणाम देखें। 
  • अभ्यर्थी रिजल्ट पीडीएफ का प्रिंटआउट निकल अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। 

NEET PG Scorecard 2024

एनबीईएमएस नीट पीजी रिजल्ट 2024 जारी करने के शीघ्र बाद ही स्कोरकार्ड भी जारी कर देगा। नीट पीजी स्कोरकार्ड 2024 में अभ्यर्थी अपने अंक, स्कोर, परसेंटाइल, रैंक आदि जैसे जानकारी के बारे में पढ़ सकते हैं। नीट पीजी स्कोरकार्ड डाउनलोड करने आपको आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा। 

Important Links

EVENTLINK
नीट पीजी रिजल्ट 2024यहाँ डाउनलोड करें 
नीट पीजी स्कोरकार्ड 2024यहाँ डाउनलोड करें 
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ प्रवेश करें 
हमारा होमपेजClick Here

Sneha Sharma

Sneha Sharma is an adaptable creative professional with expertise in both writing and graphic design. She creates exam-related topics such as admit cards, answer keys, and result announcements and also creates eye-catching visuals that connect audiences with the content. Her combined skills in words and visuals allow her to effectively deliver exceptional solutions.

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

Related News